/ / हेयर कलर करते समय कुछ बातों का रखना चाहिए ध्यान रखना

हेयर कलर करते समय कुछ बातों का रखना चाहिए ध्यान रखना

आज के समय में हेयर कलर कराना एक फैशन हो गया है। यह न सिर्फ आपके बालों को बल्कि आपके पूरे लुक को ही चेंज कर देता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल खूबसूरत लगें तो आपको हेयर कलर करवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-

बालों के लिए सही कलर का चयन करना बेहद आवश्यक है, तभी आपके बाल अच्छे लगते हैं। मसलन, अगर आपकी त्वचा हल्के पीलेपन पर है तो आपके बालों के लिए डार्क हेयर कलर अच्छा रहेगा। लाइट हेयर कलर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपके बालों को नेचुरल लुक नहीं देगा।

अगर आपकी त्वचा में पीलापन ज्यादा है तो काला या डार्क काले रंग का प्रयोग बिल्कुल ना करें क्योंकि इससे आपकी त्वचा का पीलापन और बढ़ जाता है

वहीं अगर आपकी गुलाबी त्वचा है तो लाल व सुनहरे रंगों से बचना चाहिए। इस तरह के त्वचा वाले लोगों के लिए अपने हेयर कलर को प्राकृतिक लगने के लिए ऐश टोन का प्रयोग करना अच्छा रहता है।

यह भी पढ़ें:-

हेल्थ वर्कर्स को मिलेगा बीमा योजना का लाभ, 48 घंटो में होगा क्लेम