एलॉन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला कंपनी (Tesla) ने भारत में सीनियर पोस्ट के लिए हायरिंग शुरू कर दी है। न्यूज एजेंस ब्लूमबर्ग ने बताया कि इलेक्ट्रिक-कार निर्माता सेल्स हेड, मार्केटिंग हेड और HR हेड की तलाश में है। टेस्ला के सेलिब्रिटी CEO एलॉन मस्क ने पुष्टि की थी कि टेस्ला जनवरी में भारत में प्रवेश करेगी ।
मस्क ने पहले एक रिपोर्ट के जवाब में ट्वीट किया था कि टेस्ला ऑटोमेकर कई राज्यों के साथ भारत में एक ऑफिस, शोरूम और संभवतः एक फैक्ट्री खोलने के लिए चर्चा कर रही थी । वही कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने फरवरी में कहा था, टेस्ला ने भारत में अपने पहले प्लांट के लिए कर्नाटक को चुना है।
ऐसी खबरें भी आई हैं कि टेस्ला ने भारत की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बॉडी इन्वेस्ट इंडिया के पूर्व कार्यकारी मनुज खुराना को अपनी लॉबिंग और बिजनेस का नेतृत्व करने के लिए हायर किया गया है और टेस्ला इंडिया ने सुपरचार्जिंग, डेस्टिनेशन चार्जिंग और होम चार्जिंग बिजनेस हेड की नियुक्ति कर दी है ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहन दिग्गज राजधानी नई दिल्ली, पश्चिम में वित्तीय केंद्र मुंबई और दक्षिण में तकनीकी शहर बेंगलुरु में शोरूम और सर्विस सेंटर खोलने के लिए 20,000-30,000 वर्ग फुट में कमर्शियल प्रोपर्टीज की तलाश कर रही है ।
माना जाता है कि टेस्ला दो मुद्दे पर अपनी नज़ारे जमाये हुए है, एक देश के GST में बदलाव के संबंध में भारत सरकार की हालिया घोषणाओं की भी बारीकी से निगरानी कर रही है, जिससे इलेक्ट्रिक कार की कीमत होगी । दूसरा केंद्र सरकार ने पिछले महीने बैटरी निर्माण के लिए 18,100 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना को मंजूरी दी थी उसके विकास पर भी अपनी नज़रे जमाये हुए है ।
यह भी पढ़ें: