/ / एक्ट्रेंस कृतिका कामरा किसको अनएथिकल करार दे रही है..

एक्ट्रेंस कृतिका कामरा किसको अनएथिकल करार दे रही है..

टेलीविजन इंडस्ट्री से बॉलीवुड करियर में बेहतरीन पहचान बना रही एक्ट्रेंस कृतिका कामरा इस वक्त अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में है। जंहा उनके लव अफेयर और ब्रेकअप से जुड़ी खबरों की हेडलाइन खूब चर्चा में है। दरअसल खबरें यह चल रही है कि कृतिका कामरा ने उदय सिंह गौरा से सगाई कर ली है तो कहीं खबर यह कि कृतिका ने सगाई के लिए मना कर दिया है। इन सभी खबरों में क्या गलत है और क्या सही इसकी चर्चा भी चल रही है।

इसी बीच अपनी निजी जिंदगी पर उठ रहे इन सवालों और खबरों के बीच कृतिका ने अपनी बात रखी। कृतिका ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया साथ ही इन सभी खबरों को अनएथिकल बताया। कृतिका द्वारा शेयर किए गए सोशल मीडिया नोट की बात करें तो इस नोट में कृतिका ने लिखा,’ मैं अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना ही पसंद करती हूं.. यह ना ही केवल अनएथिकल हैं बल्कि इल्लोजिकल भी है..गलत हैडलाइंस और विडियो में जो सोर्स दिखाए जा रहे वो सभी गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। इस तरह की खबरों ने मुझ पर, मेरे परिवार और दोस्तों पर गलत प्रभाव डाला हैं..कृपया सच कहे, शांत रहे और अच्छा काम करे..’ इस तरह के पोस्ट के साथ कृतिका अपनी बात रखती दिखी।

बता दें कि, कृतिका टेलीविजन पर सबसे पहले ‘अर्शिया’ की भूमिका में ‘यहां के हम सिकंदर’ में नजर आयी। ख्याति उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोडक्शन की ‘कितनी मोहब्बत है’ की भूमिका आरोही शर्मा से मिली और उसके बाद सोनी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ ने इन्हें घर घर प्रसिद्ध कर दिया। अब तक कृतिका कई सीरियल और रियालिटी शो में काम कर चुकी हैं ।

वहीं 2018 में कृतिका की रिलीज हुई फिल्म ‘मित्रों’ की बात करें तो,मित्रों एक कॉमेडी लवस्टोरी फिल्म है,जिसे विक्रम मल्होत्रा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, और अबुंदेंटिया एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेसेंट की गई है। फ़िल्म का डायरेक्शन, फ़िल्मिस्तान से प्रसिद्धि नितिन कक्कड़ द्वारा किया गया है। हाल ही में कृतिका अमेजॉन प्राइम की ‘ताडंव’ सिरीज में नजर आई थी। और अब कृतिका अपनी निजी जिंदगी पर उठ रहे सवालों के लिए अपनी बात रख रही हैं।

यह भी पढ़ें:

फ्रांस में 12 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू