/ / मजेदार जोक्स: राम कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए

मजेदार जोक्स: राम कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए

एक जगह रामकथा चल रही थी. अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुई…

‘भाई पवन अरोड़ा जी, जहां कहीं भी हों, तुरंत घर पहुंचे, वंदना भाभी उनका घर पर इंतजार कर रही है.

तल्लीनता से राम कथा सुन रहे भाई पवन अरोड़ा तुरंत उठ खड़े हुए और उठकर घर जाने लगे.

तभी महिलाओं में बैठीं वंदना भाभी चिल्लाईं, ‘अरे बैठो-बैठो, राम कथा सुनो. मैंने तो ये बस ये चेक करने के लिए अनांउसमेंट करवाया था कि राम कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए.

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣