गर्मी के मौसम में मच्छरों का कहर कुछ ज्यादा ही हो जाता है। आमतौर पर लोग मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी से लेकर काॅयल आदि का सहारा लेते हैं, लेकिन फिर भी मच्छर आपको काट ही लेते हैं और जब आप उसको हाथ से खुजाते हैं तो उस पर निशान पड़ जाते हैं।
तो चलिए आज हम आपको मच्छरों के काटने से होने वाले निशान को खत्म करने का तरीका बता रहे हैं-
नींबू का रस मच्छरों के निशान को दूर करने में काफी प्रभावी होता है। आप इसका रस निकालकर प्रभावित स्थान पर लगाएं। इसके इस्तेमाल से आपको खुजली नहीं होगी और निशान भी गायब हो जाएंगे।
इसके अतिरिक्त अगर आप चाह़ें तो बेकिंग सोडा का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक घोल बना लें। अब इस घोल को वहां पर लगाएं जहां मच्छर ने काटा हो। इसको लगाने से तुरंत ही तुरंत ही निशान गायब हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा की तरह ही एप्पल साइडर विनेगर भी त्वचा से मच्छर के निशान हटाने में काम आता है। इसके लिए आप प्रभावित क्षेत्र पर एप्पल साइडर विनेगर लगाएं। इसको लगाने से कुछ ही मिनटों में आराम मिलेगा। इसका कोई साइड.इफैक्ट भी नहीं होगा।
यह भी पढ़ें:-
पढ़े इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स जिसे अपनाकर आप सुबह जल्दी उठ सकते हैं