नारियल के तेल तो हर महिला के ब्यूटी बैग में होना ही चाहिए। यह स्किन को गहराई से साफ करने के साथ-साथ उसे माॅइश्चराइज भी करता है। इतना ही नहीं, यह स्किन की कई समस्याएं जैसे फटे होंठ आदि को दूर करता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
कोकोनट ऑयल बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। शॉवर में शैम्पू करने के बाद ऑइल को बालों में लगाएं और एक बन बना लें। पांच मिनट तक रुकें। अब रिंस कर लें। इस तरह आपके बालों में दोबारा मॉइस्चर और शाइन आजाएगी।
अगर आपके होठ फटते हैं तो कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें। इससे होंठ मुलायम हो जाएंगे।
इस तेल को अंडरआय क्रीम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आंख के नीचे की स्किन बेहद डेलिकेट होती है इसलिए ड्राय भी जल्दी हो जाती है। इसके लिए आप रात को सोने से पहले हल्के हाथ से अपनी रिंग फिंगर लेकर थोड़ा सा कोकोनट ऑइल आंखों के ठीक नीचे डैब करें।
ग्लोई स्किन इन दिनों ट्रेंड में है लेकिन ये नैचरली नहीं मिलती। थोड़ा सा कोकोनट ऑइल लें और अपने चीक बोन्स के ऊपर लगा कर चेहरे को ग्लोइंग लुक दें। आइब्रोज के ठीक ऊपर भी थोड़ा सा कोकोनट ऑइल लगाकर इसे हाइलाइटर की तरह यूज करें।
यह भी पढ़ें:-