आँख का डॉक्टर :
(लेडी पेशेंट की आँखें चैक करते हुए)
डॉक्टर :
मैडम….अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो।
लेडी : लेकिन क्यों ?
डॉक्टर : आँखों मे आई ड्राप डालना है!
😂😜😝😂😜
******************************************
तीन चोर पप्पू, गप्पू और गोली पुलिस से बचने के लिए तीन बोरियों में छिप गए पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आयी: भौं-भौं.
पुलिस वाला: लगता है इसमें कुत्ते हैं.
दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी: म्याऊं म्याऊं.
पुलिस वाला: लगता है, इसमें बिल्ली है.
तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आयी, फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आयी. पांचवीं बार लात मारने ही वाला था, तभी अंदर से पप्पू की आवाज आयी: मैं आलू हूं, आलू.
😂😜😝😂😜
******************************************
चाय में गिरे हुए बिस्किट को
दुसरे बिस्किट से
निकालनें की कोशिश ना करें…!
…
वरना …
जो हाथ में है
उससे भी हाथ धो बैठेंगे !!
वैसे ही
आपकी एक बीबी है
उसी से खुश रहें..
दूसरी के चक्कर मे न पड़ें..
नहीं तो
पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है !
ज्ञान समाप्त.. 😂😜😝😂😜