/ / इंडोर गार्डनिंग के अगर आप भी है शौकीन तो पढ़ें यह आर्टिकल

इंडोर गार्डनिंग के अगर आप भी है शौकीन तो पढ़ें यह आर्टिकल

आज के शहरी क्षेत्रों में घरों का आकार सीमित होता जा रहा है। जिसके कारण लोग अब इनडोर गार्डनिंग को तवज्जो देने लगे हैं। इससे घर का इंटीरियर तो बेहतर होता है ही, साथ ही घर में शुद्ध हवा, ताजगी और सकारात्मकता आती है। अगर आप भी इनडोर गार्डनिंग करना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान-

यूं तो फर्टिलाइजर पौधे की ग्रोथ में मदद देते हैं लेकिन फिर भी इनडोर प्लांट्स को ज्यादा फर्टिलाइजर की जरूरत ही नहीं पड़ती है। ज्यादा फर्टिलाइजर डालेंगे तो इनडोर प्लांट्स की जड़ें, मिट्टी और पत्तियां खराब होने का डर बना रहेगा।

ज्यादातर इनडोर प्लांट्स सूरज की रोशनी में ही पनप जाते हैं इसलिए इन्हें खिड़की के पास या अपने घर की छत पर रखें। ऐसे पौधे भी होते हैं जिन्हें ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है, इसलिए किसी भी पौधे को लगाने से पहले उसकी पूरी जानकारी ले लें।

प्लांट्स को हेल्दी और खिला-खिला दिखाने के चक्कर में कई लोग ज्यादा पानी दे देते हैं जबकि ये सही नहीं है। पहले मिट्टी छूकर देखें, अगर ये पूरी तरह से सूख गई है तभी पानी दें और उतना ही दें जिससे मिट्टी गीली हो जाए। इतना पानी नहीं देना है कि गमले से बाहर निकलने लगे। मिट्टी को केवल डैम्प बनाए रखना है।

प्लांट्स के अंदर खासकर मिट्टी पर पत्थर या रेती डालकर सजाने की कोशिश नहीं करें। ऐसा करने से ये पानी ठीक तरह से सोक नहीं पाते हैं। इन सब चीजों से पौधे का दम घुटता है और मिट्टी जल्दी सूख जाती है जिसका मतलब है आपको पानी भी जल्दी देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:-

रात में यदि पांच बातों का ध्यान रखा जाए तो आप भी पा सकते हैं मोटापा से छुटकारा