बेहद कम समय में बड़ी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री जिया खान की आज पुण्यतिथि है। जब बात उनकी होती है तो उनका खूबसूरत मुस्कुराता हुआ चेहरा आंखों के सामने आ जाता है। 20 फरवरी 1988 को न्यूयॉर्क में जन्मी जिया ने महज 25 साल की उम्र में 3 जून 2013 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके ऐसे ही जिंदगी छोड़ जाने की वजह अभियता सूरज पंचोली के साथ उनके विवादित रिश्ते जी माना जाता रहा है। लेकिन उनकी मौत आज भी रहस्य हैं।
जिया खान के खुदखुशी मामले में उनकी मां राबिया ने उनके ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली पर हत्या का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद सूरज को जेल भी जाना पड़ा। सीबीआई ने पूरे मामले पर लंबे समय तक जांच भी की लेकिन उसे कुछ सुराग नहीं लगा। आखिरकार सीबीआई ने भी 2016 में अपनी जांच को विराम देकर इसे आत्महत्या ही मान लिया और केस को बंद कर दिया। हालांकि सूरज पंचोली पर जिया को हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा।
जिया अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गई थी, जिसमें उन्होंने सूरज के साथ अपने रिश्ते का जिक्र किया था। सीबीआई चार्जशीट में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि जिया के साथ सूरज ने मारपीट और गालीगलोच भी की थी। जांच में बताया गया कि मरने से पहले जिया ने आखिरी बार सूरज से ही बात की थी और वह उसके प्यार में परेशान थी, जिसे वजह से वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हो गयी। जिया की यादें आज भी फैंस के जेहन में ताजा है।
यह भी पढ़े:
वुहान लैब को पैसे देने के सम्बन्ध में बिल गेट्स और डॉ. एंथनी पर लगे इलज़ाम