/ / वुहान लैब को पैसे देने के सम्बन्ध में बिल गेट्स और डॉ. एंथनी पर लगे इल्ज़ाम

वुहान लैब को पैसे देने के सम्बन्ध में बिल गेट्स और डॉ. एंथनी पर लगे इल्ज़ाम

दुनियाभर में फैले कोरोना संकट का जिम्मेदार चीन की वुहान लैब को माना जा रहा है। तमाम जांच-पड़ताल के बाद भी विशेषज्ञ अभी चीन के खिलाफ पुख्ता सबूत ढूढ़ पाने में नाकाम रहे है। लेकिन दुनियाभर के देशों के निशाने पर चीन है। इसी बीच अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ व राष्ट्रपति जो बाइडन के शीर्ष स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. एंथनी फौसी और मशहूर उद्योगपति बिल गेट्स पर वुहान लैब को पैसे देने का आरोप लगा है। जिसके बाद एक बड़ा बबाल पैदा हो गया है।

दरअसल, अमेरिकी समाचार पत्र वॉशिंगटन पोस्ट को डॉ. फौसी के कुछ मेल प्राप्त हुए है। जिससे पता चला है कि फौसी का इनबॉक्स प्रशंसा और धमकी वाले ईमेल से भरा पड़ा है। 866 पन्नों के ई-मेल चैट से पता चला है कि डॉ. एंथनी लगातार चीनी वैज्ञानिकों से संपर्क में रहे थे। साथ ही उन्होंने बिल गेट्स से भी वैक्सीन को लेकर बातचीत की थी। पिछले महीने डॉ. एंथनी पर चीन के वुहान लैब को पैसे देने का आरोप लगा था, जिन्हें अब लीक ईमेल से बल मिल गया है।

मामले में अब डॉ. एंथनी फौसी फंसते नजर आ रहे हैं। सवाल उठ रहे है कि डॉ. एंथनी को कोरोना वायरस के बारे में सबकुछ पता था और क्या उन्होंने कोरोना वायरस को बनाने के लिए चीनी प्रयोगशाला को पैसे दिए थे? वॉशिंगटन पोस्ट ने डॉ. एंथनी और चीन के महामारी विशेषज्ञ डॉ. जॉर्ज गाउ (चायनीज सेन्टर फॉर डिजीज कंट्रोल के डायरेक्टर) और डॉ.एंथनी फौसी और बिल गेट्स के बीच हुई बातचीत को भी सार्वजनिक किया है। पूरे मामले से भूचाल आ गया है।

यह भी पढ़े:

कोविड -19 महामारी ने एक ‘अद्वितीय’ रोजगार संकट पैदा किया है: संयुक्त राष्ट्र