चंडीगढ़, गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में ऑक्सीजन की होम डिलीवरी का कार्य शुरू कर लोगों के जीवन को बचाने का काम किया। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ दिल्ली की जनता को ऑक्सीजन की होम डिलीवरी का वादा कर शराब की होम डिलीवरी शुरू की। दिल्ली की महिलाओं पर घरेलू हिंसा का रास्ता खोल दिया है। यह बात मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने शराब की होम डिलिवरी की इजाजत दे दी है। यानी घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कीजिए और शराब पहुंच जाएगी। इसके लिए दिल्ली के आबकारी नियमों में बलाव किया गया है। ग्राहकों के दरवाजे पर शराब की डिलिवरी करने के लिए अभी केवल खास लाइसेंस धारकों को ही अनुमति मिली है। कोविड-19 संक्रमण के बीच यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हो सकता है। लॉकडाउन में घर बैठे लोग शराब पीएंगे जिससे घरेलू हिंसा के मामले भी बढ़ सकते हैं।
मलिक ने कहा कि दिल्ली सरकार इससे केवल राजस्व बढ़ा सकती है, लेकिन लोगों को इस महामारी के समय में शराब से ज्यादा जरूरी ऑक्सीजन की है। ऐसे में ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की भी सरकारों को तैयारियां रखनी चाहिए।