/ / अगर आपको भी अपनी सुंदरता को निखारनी तो ले कॉफी की मदद!
Wooden spoon with roasted coffee beans on blurred background

अगर आपको भी अपनी सुंदरता को निखारनी तो ले कॉफी की मदद!

आज के युग में शायद ही कोई व्यक्ति हो जो खूबसूरत दिखने की आस न रखता हो। लेकिन अपनी इस आस को पूरा करने के लिए अब आपको हजारों रूपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।

अगर आप चाहें तो महज अपनी किचन में मौजूद काॅफी की मदद से भी अपनी सुंदरता में इजाफा कर सकते हैं। आईए जानें कैसे-

अपने चेहरे को निखारने के लिए आप काॅफी से फेस मास्क तैयार करें। इसके लिए आप दो चम्मच कॉफी ग्राउंड में दो चम्मच कोको पाउडर, तीन चम्मच क्रीम या दही और एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसे करीबन 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और अंत में हल्के गर्म पानी में भिगोए हुए टावल से चेहरे को साफ करें।

अगर आप अपने बालों को भी एक नए आयाम देना चाहते हैं तो काॅफी की मदद लें। इसके लिए आप सबसे पहले आप कॉफी को पानी में उबालें। उसके बाद जब यह हल्का गर्म रह जाए तो आप इसे बालों व स्कैल्प में लगाएं और फिर शावर कैप लगाकर करीबन आधा घंटा के लिए छोड़ दें। अंत में हल्के गुनगुने पानी की मदद से बालों को साफ करें।

यह भी पढे:-

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आम का सेवन, जानिये कैसे