/ / किचन टॉवल को साफ करने की ये प्रक्रिया अपनाएं और राखे टॉवल को कीटाणु रहित

किचन टॉवल को साफ करने की ये प्रक्रिया अपनाएं और राखे टॉवल को कीटाणु रहित

घर को साफ-सुथरा रखना बेहद महत्वपूर्ण होता है। यदि घर गंदा रहता है तो कीटाणुओं को अपना घर तलाशने में ज्यादा समय नहीं लगता। किचन टॉवल से लेकर घर में उपलब्ध सभी आइटम्स को अच्छे से साफ करना बहुत जरूरी होता है। अगर इंसान थोड़ी सी भी लापरवाही कर देता है तो कीटाणु घर बना लेते हैं, जिसके चलते कई बीमारियां उतपन्न हो सकती है। इससे बचने के लिए आज हम आपको किचन टॉवल को साफ रखने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। यदि आप भी किचन में सबसे ज्यादा समय व्यतीत करती हैं और किचन के गंदा हो जाने पर कपड़े से उसे बार-बार साफ करती हैं तो ध्यान रखें की कपडे को भी जरूर वॉश करें। किचन टॉवल को साफ करने की ये प्रक्रिया अपनाएं –

जब भी आप किचन टॉवल को वॉश करें, ध्यान रखें कि पानी में क्लोरीन ब्लीच जरूर डालें। यदि कपड़े में दाग और मसालों के निशान लगे होंगे तो क्लोरीन वाला पानी उसे मिनटों में साफ कर देगा। साफ होने के बाद आपका टॉवल कीटाणुमुक्त भी हो जाएगा।

किचन टॉवल को साफ़ करने से पहले पानी में एक या दो चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स कर लें। अब इस पानी में कपड़े को करीब 20 मिनट तक डाल कर ऐसे ही छोड़ दें। फिर कपड़े को पानी से बाहर निकालने के बाद सर्फ वाले पानी में डाल कर एक बार फिर अच्छे से वॉश करें।

यदि आपके कपड़े में दाग ज्यादा लग गए हैं तो सफेद सिरके का इस्तेमाल करें। सर्फ वाले पानी में कुछ मात्रा सिरके की भी मिक्स कर दें। अब इस पानी से कपड़े को वॉश कर लें।

सर्फ वाले पानी के घोल में नीबू का रस मिक्स कर लें। अब किचन टॉवल को इस पानी से वॉश करें। ऐसे करना से कपड़ा एकदम साफ हो जाएगा।

किचन टॉवल को धोने के बाद उसे धूप में सूखा दें। इससे न सिर्फ बैक्टीरिया का खात्मा होगा बल्कि कपडा भी एकदम साफ-सुथरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

आइए जाने हड्डियों में होने वाले कैंसर को कैसे पहचाने