संता खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था
बंता – ये क्या है?
संता – लव लेटर है
बंता – मगर ये तो खाली है
संता – आज कल बोलचाल बंद है
😂😜
******************************************
पार्क के किनारे एक खूबसूरत लड़की को अकेला पाकर
पप्पू हाथ में फूल लिए उसका पीछा कर रहा था.
लड़की- तुम्हे पता है! पीछे मेरी मां आ रही है?
पप्पू- अरे, हम तो खानदानी आशिक है.
तुम्हारी मां के पीछे मेरे पिताश्री आ रहे हैं.
😂😜
******************************************
आधी रात को फोन बजने पर पति पत्नी से कहता है..
पति- कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना मैं घर पर नहीं हूं
पत्नी- “मेरे पति घर पर ही हैं” कहकर फोन काट दिया
पति- मैंने कहा था न कोई मेरे बारे में पूछे तो
कहना मैं घर पर नहीं हूं
पत्नी- शांत रहो, हर बार जरूरी नहीं कि तुम्हारा ही फोन हो
😂😜