टीचर – बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घूस जाये तो तुम सबसे पहले क्या करोगे?
पप्पू का जवाब – तो मैं 001 पर फोन करूंगा ताकि पुलिस भी पीछे से आये
😂😜
******************************************
शहर की लड़की की शादी गांव में हो गयी.
लड़की की सास ने उसे भैंस को घास डालने को बोला.
लड़की भैंस को घास डालने गयी और भैंस के मुंह में झाग देख कर वापिस आ गयी.
सास- क्या हुआ बहु?
लड़की- मां जी, अभी भैंस कोलगेट कर रही है!!
😂😜
******************************************
पति- अगर मैं मर गया, तो तुम दूसरी शादी कर लोगी?
पत्नी- नहीं, मैं अपनी बहन के साथ पूरी जिंदगी रह लूंगी.
पत्नी- और अगर मैं मर गई तो क्या तुम दूसरी शादी करोगे?
पति- नहीं, मैं भी तेरी बहन के साथ ही पूरी जिंदगी रह लूंगा.
😂😜