बंगाल: शोले के डायलॉग से ममता ने मुख्यमंत्रियों से की साथ आने की अपील, बोलीं- जो डरते हैं, वो मरते हैं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: दीप्ति मिश्रा
Updated Tue, 01 Jun 2021 07:47 AM IST

सार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच तनातनी इन दिनों जोरों पर है। बंगाल के मुख्य सचिव रहे अलापन बंदोपाध्याय को लेकर जारी डेप्युटेशन ऑर्डर के खिलाफ बनर्जी अपनी नाराजगी जाहिर कर रही थीं।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

विस्तार

केंद्र सरकार से अक्सर तनातनी को लेकर चर्चा में रहने वाली पश्चिम बंगाल की मख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों से साथ आने और केंद्र के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। ममता बनर्जी ने 70 के दशक की मशहूर फिल्म शोले का डायलॉग बोलते हुए कहा कि निरंकुश सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं, ‘जो डरते हैं, वो मरते हैं’।

विज्ञापन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों से एकजुट होकर निरंकुश सरकार के विरोध में आवाज उठाने की अपील की। ममता ने मुख्यमंत्रियों को 70 के दशक की मशहूर फिल्म शोले के डॉयलॉग के जरिए समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जो डरते हैं, वो मरते हैं। उन्होंने राज्य के मुखियाओं से बगैर डरे ‘निरंकुश सरकार’ के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार एक दिन पछताएगी। उन्होंने कहा, ”हम उनकी धमकियों से डरते नहीं है। बंगाल ने कभी भी हारना नहीं सीखा। हम हमेशा अपना सिर उठाकर चलते हैं और आगे भी चलते रहेंगे।”

ममता बोलीं- केंद्र और राज्य के बीच होती है लक्ष्मण रेखा

ममता ने कहा, ”मेरा मानना है कि विपक्ष के मुख्यमंत्रियों को साथ आकर अपनी आवाज उठानी चाहिए। सभी राज्य उनकी बात नहीं मानेंगे। केंद्र और राज्यों के बीच हमेशा एक लक्ष्मण रेखा होती है। जवाहरलाल नेहरू और बीआर आंबेडकर ने इस बात पर जोर दिया है। यह सरकारिया कमीशन में भी शामिल है और बात में इसे सुप्रीम कोर्ट का भी समर्थन मिला था।”

विज्ञापन

आगे पढ़ें

आरोप, बदला लेने के लिए नौकरशाही को निशाना बना रहे

विज्ञापन

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *