पप्पू रोज सुबह एक क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को घूरता रहता था।
डॉक्टर: तुम रोज सुबह क्लिनिक के बहार खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो?
पप्पू: जी आप ने ही लिखा है,
“औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!”
😂😜
******************************************
संता होटल में चेक इन करता है और बोलता है..
संता – एक डबल रूम चाहिए…
होटल मैनेजर- लेकिन सर आप तो अकेले हैं
संता – हां, लेकिन मैं एक शादीशुदा इंसान हूं तो मेरी इच्छा है कि
बेड की दूसरी साइड खामोशी को एंजॉय करूं…!!!
😂😜
******************************************
रिश्तेदार- बेटा क्या प्लानिंग है आगे की?
पप्पू- वो तो आप पर निर्भर करता है
रिश्तेदार- वो कैसे?
पप्पू- 100 रुपये दिए तो बर्गर लाऊंगा
और अगर 200 दिए तो पिज्जा…!!!!