मृणाल ठाकुर ने धीरे धीरे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने टेलीविज़न से अपने करियर की शुरुवात की और आज वह बॉलीवुड का जाना माना चेहरा है। उनकी एक्टिंग स्किल्स ने सबके दिलों में जगह बनायीं और अब मृणाल नजर आ रही है ‘ग्लोबल स्पा’ मैगज़ीन के जून इशू के कवर पेज पर।
अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,” आने वाले फ्यूचर के लिए मूड। काम करना मुझे ख़ुशी देता है और मैं खुश हूँ की मुझे ग्लोबल स्पा मैगज़ीन के साथ कोरोना की सेकंड वेव हिट करने से पहले यह सुन्दर कवर शूट करने के मौका मिला था। मैं आशा करती हूँ की आप मेरा कैंडिड इंटरव्यू पढ़ना उतना ही पसंद करेंगे जितना मुझे उसे देने में मजा आया था। स्टे सेफ, स्टे होम। ग्लोबल स्पा मैगज़ीन धन्यवाद। “
मृणाल इस कवर पर बेहद खूबसूरत लग रही है और हमेशा की तरह उनकी स्माइल ने सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने साल 2018 मे ‘लव सोनिया’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा और इन चार सालो में उन्होंने काफी अच्छे रोल्स निभाकर यह दिखा दिया है की वह यहाँ टिकने वाली है।
वर्कफ़्रंट पर , 2021 उनके लिए काफी बिजी साल है। वह जल्दी ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आने वाली है जिसे गौतम तिण्णानुरि ने किया है। यह फिल्म इसी नाम की तेलुगु फिल्म की अडॉप्टेशन है।
इसके साथ वह फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘तूफ़ान’ में नजर आएँगी। इस स्पोर्ट्स ड्रामा को राकेश ओमप्रकाश मेहरा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में फरहान एक नेशनल लेवल बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे . फिल्म में परेश रावल भी दिखाई देंगे।
मृणाल एक कॉमेडी फिल्म ‘आँख मिचोली’ में भी नजर आएँगी जिसे उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है। फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी है जहाँ सभी एक दूसरे से अलग है। फिल्म में मृणाल के साथ अभिमन्यु दस्सनी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें:
मजेदार जोक्स: संता ने देखा कि उसका बेटा जींस की पैंट सील रहा था