एक दिन संता पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गया
पत्नी – तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे…?
संता – हां, क्या करूं… तुम तो जानती हो कि
आजकल परिवार के साथ देखने लायक फिल्में बनती कहां हैं..!!
😂😜
******************************************
पप्पू- अपने मम्मी-पापा के साथ होटल में खाना खाने गया
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था
पप्पू- भाई साहब, सिगरेट बाहर जाकर पियें.
मेरे मम्मी-पापा मेरे साथ हैं
आदमी- तो क्या हुआ?
पप्पू- तो साले, मेरा भी मन कर रहा है पीने का!
😂😜
******************************************
एक आदमी जब ससुराल से
बीवी लेकर चलने लगा,
तो उसकी सास ने उसको 100 रूपये दिए । ?
लेकिन घर पहुँचते ही उसने
पत्नी से कहा : ?
तेरी माँ ने मेरी बेइज़्ज़ती कर दी, मैं 150 रूपये के केले लेकर गया था, ?
और उन को मुझे 100 रूपये पकड़ाते शरम नहीं आयी ?? ?
इतना सुनकर पत्नी माथा पकड़ कर बैठ गयी, ??
और बोली : तू मुझे लेने गया था, या
वहाँ केले बेचने गया था ???
😂😜
मजेदार जोक्स: महिलाओं को बच्चा कैसे होता है?