महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और काँग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने आज मोदी सरकार के पिछले दो सालों के कार्यों के बारे में बोलते हुए केंद्र सरकार के उपर हमला बोल दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक विवाद भी खड़ा कर दिया, जब उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बारे में यह कह दिया कि वे अच्छे नेता हैं, मगर गलत पार्टी में हैं।
अपने वक्तव्य में उन्होंने आगे कहा, “नितिन गडकरी महाराष्ट्र में बुनियादी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों को गंभीरता से लेते हैं। मैं लेख लिखकर या ट्विटर पर उनके काम की प्रशंसा करता रहता हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनके राजनीतिक रुख का समर्थन करता हूं। ज्ञात हो कि अशोक चव्हाण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे करने पर एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
कोरोना महामारी संकट के न खत्म होने पर बोलते हुए अशोक चव्हाण ने कहा कि केंद्र ने निर्णय लेने की सभी शक्तियां अपने हाथों में रख ली हैं, लेकिन अब आरोप राज्य सरकारों पर लगा रही है, क्योंकि कोविड-19 का प्रकोप अब उनके नियंत्रण से बाहर हो गया है।
बता दें कि कोरोना के के निरंतर प्राप्त होते केसेस को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन को और 15 दिनों के लिए बढ़ाते हुए इसे 15 जून तक कर दिया है| हालांकि, विगत कुछ दिनों में कोविड-19 के पॉजटिव केसेस कम हुए हैं।
यह भी पढ़ें: