मजेदार जोक्स: साइंस के क्लास में पप्पू सो रहा था
साइंस के क्लास में पप्पू सो रहा था…
टीचर (गुस्से में): – क्लास में सो रहे हो, नालायक?
पप्पू (हड़बड़ी में: – नहीं, मैं सो नहीं रहा हूँ।
टीचर:- तो?
पप्पू:- गुरुत्वाकर्षण से सर निचे की तरफ गिर रहा है।
😂😜
******************************************
पति और पत्नी दुकान से निकले तभी एक
फ़कीर ने कहा- ऐ हुस्न की मल्लिका अंधे को 5 रुपये दे दे..
पति ने पत्नी की तरफ देखा और बोला- दे दे, वाकई अंधा है!
😂😜
********************************************
एक शराबी छत पर से नीचे गिर गया.
सब लोग आए और पूछने लगे कि क्या हुआ??
शराबी- पता नही भाई…मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूं
😂😜
मजेदार जोक्स: संता ने देखा कि उसका बेटा जींस की पैंट सील रहा था