शर्त लगाकर कबूतर उड़ान प्रतियोगिता रचाता युवक हरियाणा पुलिस के काबू

 

चंडीगढ़, सफीदों: उपमंडल सफीदों के गांव खेड़ाखेमावती में शर्त लगाकर कबूतर उड़ाने का मामला सामने आया है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने छापेमारी करके एक युवक को हिरासत में लिया है। कबूतर के उडऩे की समय सीमा निर्धारित करके 1600 रुपये की शर्त रखी गई थी। मामले की जानकारी वन्य प्राणी विभाग को दे दी गई है। गांव पेगां में शर्त लगाकर कबूतरों की उड़ान प्रतियोगिता का मामला शांत नहीं हुआ था कि गांव खेड़ाखेमावती में एक युवक ने शर्त लगाकर कबूतर की उड़ान भरवाई। सूचना के आधार पर सदर थाना सफीदों पुलिस गांव खेड़ाखेमावती पहुंची और शर्त लगाकर कबूतर को उड़ाने वाले युवक को गांव की चौपाल से काबू कर लिया।

वन्य प्राणी विभाग की टीम को दी जानकारी ।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवक ने 1600 रुपये की शर्त लगाई थी कि कबूतर एक घंटे तक आकाश में उड़ान भरेगा। शर्त लगाने वाला दूसरा युवक छापा पडऩे की भनक लगते ही फरार हो गया। पकड़े गए युवक को हिरासत में ले पुलिस सदर थाना सफीदों ले गई। शर्त लगाकर कबूतर उड़ाने के मामले की सूचना वन्य प्राणी विभाग को दे दी गई है। टीम के पहुंचने के बाद युवक के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी हरिकिशन ने बताया कि कबूतर को शर्त लगाकर उड़ाने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। फिलहाल युवक को हिरासत में ले लिया गया है। वन्य प्राणी विभाग की टीम को भी सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply