निफ्टी ने 15,582 का नया क्लोजिंग दिया तो सेसेंक्स में 500 से ज्यादा अंकों की रैली देखने को मिली । सेसेंक्स 514.56 अंक यानी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 51,937.44 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 97.80 अंक यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 15,582.80 के स्तर पर बंद हुआ है ।
बाजार में तेजी का जोश HIGH रहा । पहली बार निफ्टी 15,500 के पार निकला है । RIL, ICICI BANK, ITC और HDFC BANK ने निफ़्टी में जबरदस्त जोश भरा है। निफ्टी बैंक में 450 अंकों की जोरदार रिकवरी देखने को मिली और MIDCAP में भी अच्छी तेजी नजर आई ।
आज की रैली को Reliance Industries से मजबूत सपोर्ट मिला । आज ये शेयर लगभग 3 फीसदी की बढ़त के साथ 2,160 के स्तर पर बंद हुआ ।
आज बढ़ने वाले शेयर्स में रिलायंस 3. 13 फीसदी, ICICI bank 3. 06 फीसदी, JSW स्टील L 3. 06 फीसदी , डॉ रेड्डी लैब 2. 08 फीसदी और BHARATI AIRTEL 2. 16 फीसदी का खास योगदान रहा है । सबसे ज्यादा गिरनेवाले शेयर में महिंद्रा & महिंद्रा 4.48 फीसदी, अडानी पॉर्ट 0. 85 % और इंफोसिस 0. 80 % रहे ।
औरोबिन्दो फार्म के Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 7 प्रतिशत घटा और मार्जिन पर भी दबाव दिखा जबकि RESULTS के बाद शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली ।
शिखर पर पहुंचे बाजार को रियल्टी शेयरों से तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा एक प्रतिशत की तेजी नजर आई और इस महीने करीब 9 प्रतिशत उछला। वहीं PHOENIX, इंडिया बुल्स रियल्टी जैसे शेयरों ने 2 से 4 प्रतिशत की छलांग लगाई ।
यह भी पढ़ें: