मोदी के मन की बात:प्रधानमंत्री मोदी आज रेडियो के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे; कोरोना की दूसरी लहर और वैक्सीन की किल्लत पर बोल सकते हैं

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित करेंगे। PM मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं। अब तक वे इस कार्यक्रम के 76 एपिसोड को संबोधित कर चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर और वैक्सीन की किल्लत के बीच उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस पर अपनी बात रखेंगे। प्रधानमंत्री देश की जनता को कोरोना से सतर्क रहने का संदेश भी दे सकते हैं।

वैक्सीन को लेकर अफवाह में नहीं आने की अपील की थी
पिछले कार्यक्रम में उन्होंने डॉक्टर्स, नर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना सर्वाइवर्स से बात की थी और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनके अनुभव देश के साथ साझा किए थे। उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर भी साफ किया था कि वैक्सीन की अहमियत सभी को पता चल रही है। किसी अफवाह में न आएं।

पिछली बार भी कोरोना पर बात की थी
पिछले कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि आज आपसे मन की बात एक ऐसे समय कर रहा हूं जब कोरोना हम सभी के धैर्य, हम सभी के दुख बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है। बहुत से अपने हमें छोड़ कर चले गए हैं। कोरोना की पहली वेव का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौंसले से भरा हुआ था, आत्मविश्वास से भरा हुआ था, लेकिन इस तूफान ने देश को झकझोर दिया है। इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए विशेषज्ञ और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है।

खबरें और भी हैं…

Source | दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *