सेठ (अपने नौकर से): जरा देखकर बताना तो कि टाइम कितना हो रहा है. नौकर: हमें घड़ी देखना नहीं आता.
सेठ: अच्छा तो ये देखकर बताओ कि छोटी सुई और बड़ी सुई कहां हैं.
नौकर: सेठ जी, दोनों सुईयां घड़ी में ही हैं.😝😜😂😝😂😝😜😝😜
**********************************
एक आदमी छोटा जूता पहनकर जा रहा था…
चिंटू: अंकल जी ये जूता कहां से लिया है?
आदमी ने चिढ़ते हुए बोला: पेड़ से तोड़ा है.
चिंटू: तोडऩा ही था तो दो महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा तो हो जाता.
*******************************************
गांव की एक लड़की घर से भाग गई और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई.
पिता ने गुस्से में पूछा: अब क्या लेने आई हो?
लड़की: पतली पिन वाला चार्जर.😝😜😂😝😂😝😜😝😜
मजेदार जोक्स: संता ने देखा कि उसका बेटा जींस की पैंट सील रहा था