/ / स्विमिंग पूल में नहाने से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान

स्विमिंग पूल में नहाने से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का यह कहना है कि स्वीमिंग पूल से आने वाली जिस गंध को लोग क्लोरीन की गंध समझते हैं, अक्सर वह विभिन्न प्रकार के रसायनों की गंध होती है, जो क्लोरीन में मूत्र, मल, पसीना और धूल मिलने से उत्पन्न होते हैं।

आईएमए के अनुसार, पूल में नहाने के बाद यदि आपकी आंखों में लालिमा और बहुत ज्यादा जलन महसूस हो तो यह क्लोरीन की वजह से नहीं, बल्कि मूत्र की वजह से हो सकती है। इससे रासायनिक एलर्जी भी हो सकती है।

आईएमए के अध्यक्ष ने कहा, “क्लोरीन जब मूत्र के संपर्क में आती है तो अमोनिया तैयार होता है, जिसे क्लोरामाइन कहते हैं। इसकी एक खास गंध होती है और यह श्वसन संबंधी समस्याओं के अलावा आंखों में संक्रमण भी पैदा कर सकता है।”

यह भी पढे:-

डायबिटीज भी कंट्रोल करती है शिमला मिर्च