संता अपनी नौकरानी से प्यार करता था.
एक दिन वह चुपके से अपनी नौकरानी को किस कर रहा था.
संता- तुम तो मेरी बीवी से भी सुंदर हो.
नौकरानी- झूठ मत बोलिए मालिक!
संता- नहीं सच बोल रहा हूं.
नौकरानी- अच्छा, ड्राइवर तो बोल रहा था
कि मेमसाब ही ज्यादा सुंदर हैं.
संता बेहोश…
😂😜
********************************
रात को पति ने अपनी पत्नी से कहा..
पति- मेरे सीने में बहुत तेज़ दर्द हो रहा है,
जल्दी से एम्बुलेंस को फोन मिलाओ
पत्नी- ठीक है अभी मिलाती हूं,
पहले अपने फोन का पासवर्ड तो बताओ.
पति- नहीं रहने दो, अब ठीक लग रहा है
😂😜
********************************
पति जैसे ही घर पहुंचा पत्नी ने उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया
बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का कारण पूछा
तो पत्नी बोली, “पड़ोस वाली वाले शर्मा जी का चक्कर अपनी पड़ोसन के
साथ चल रहा है”
पति- तो उसमें मुझे क्यों पीटा?
पत्नी- ताकि खौफ कायम रहे
😂😂😜