
सार
कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिख रही है। देश में लगातार दूसरे दिन दो लाख से कम मामले सामने आए हैं। हालांकि मृत्यु दर ऊंची बनी हुई है और रोजाना करीब 3000 मौतें हो रही हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
लेकिन मौतों का आंकड़ा अब भी तीन हजार के पार बना हुआ है। पिछले 32 दिन से रोजाना औसतन तीन हजार लोगों की मौत हो रही है। 26 अप्रैल को 2766 लोगों ने जान गंवाई थी, इसके बाद से आंकड़ा तीन हजार के ऊपर ही बना हुआ है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 20,740 नए मामले आए, 424 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 20,740 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,92,920 हो गए, जबकि 424 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 93,198 हो गई।
इससे पहले बृहस्पतिवार को 21,273 मामले सामने आए थे और 425 मरीजों की मौत हुई थी। पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। मार्च-अप्रैल के दौरान राज्य में औसतन दो दिन में करीब एक लाख नए मामले सामने आ रहे थे। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 30,671 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 53,07,874 हो गई।
प. बंगाल में कोरोना वायरस के 12193 मामले, 145 की मौत
प. बंगाल में कोरोना वायरस के 12,193 केस सामने आए, 145 की हुई मौत और कुल 19,396 स्वस्थ हुए। राज्य में कुल सक्रिय केस 1,09,806 हैं।
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 2521 नये मामले, 27 की मौत
गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2521 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,03,387 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने से प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि संक्रमण के कारण प्रदेश में 27 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 9,761 पर पहुंच गया है।
राजस्थान: 2648 नए मामले, 78 की मौत
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2648 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा इसी अवधि में 11,177 लोग ठीक हुए और 78 की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या नौ लाख 33 हजार 848 हो गई है। इनमें से आठ लाख 63 हजार 175 लोग ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामले 62,492 हैं। राज्य में कोरोना के चलते अब तक कुल 8181 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में सात जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के चक्र को तोड़ने में मदद के लिये लागू किये गए राज्यव्यापी लॉकडाउन को एक सप्ताह यानी सात जून तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि वायरस की रोकथाम के लिये यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से सरकार के साथ सहयोग करने और घरों में रहने की अपील की।
1.75 lakh cases of corona were reported in the last 24 hours, the lowest figure in 46 days