संता अपनी बीवी से – मैं तुमसे बहुत तंग आ चुका हूँ,
बीवी – क्यों ? अब मैंने क्या किया?
संता – भगवान के लिए तो चुप हो जाओ,
क्योकि मुझे अब ‘शांति’ के साथ रहना है,,,
बोवी -हाँ हाँ मुझे भी अब नहीं रहना तुम्हारे साथ,
मई भी ‘अमन’ के साथ रहूंगी 🙂 🙂
बेचारा संता बेहोश 🙁 🙁
******************************
संता ने देखा कि उसका बेटा जींस की पैंट सील रहा था,
संता – क्यों बे? मैंने तेरी शादी करा दी, बहु घर ला दी, फिर तू ये अपनी पैंट खुद क्यों सील रहा है?
संता का बेटा – बापू आप गलत सोच रहे हैं,ये पैंट मेरी नहीं है ये तो उसी की है 🙂 🙂
संता बेहोश 🙂 🙂