/ / मजेदार जोक्स: मैं आपको सूरज कहता, लेकिन उसमें भी आग है

मजेदार जोक्स: मैं आपको सूरज कहता, लेकिन उसमें भी आग है

रात के 1:30 बजे महिला का फोन बजा…
उसका पति अचानक से उठा, और देखा तो, मोबाईल में एक मेसेज था “Beautiful”
उसने गुस्से में तुरंत अपनी पत्नी को को उठाया और पूछा – “ये क्या है ? तुम्हें Beautiful का मेसेज किसने भेजा है ?”

पत्नी भी चकरा गयी कि, अब 55 की उम्र में beautiful कौन कहेगा भला ?
जब उसने मोबाईल हाथ में लिया तो झल्लाकर अपने पति से बोली –
“चश्मा लगाकर मोबाईल उठाया करो
Beautiful नहीं…
Battery full लिखा है….”

😆😝😜😂😂😝😜😂😝😜😂

**************************

लड़का और लड़की मिलने के बाद आपस में बातें कर रहे थे।

तभीलड़की ने लड़के से पूछा ‘मैं कैसी लगती हूं?

लड़का – मैं आपको चांद कहता, लेकिन उसमें भी दाग है।

मैं आपको सूरज कहता, लेकिन उसमें भी आग है।

मैं आपको बंदर कहता, लेकिन उसमें भी दिमाग है ।

लड़की….

चल निकल।

😆😝😜😂😂😝😜😂😝😜😂

मजेदार जोक्स: तुम इतने परेशान क्यों हो?