चंडीगढ़, 29 मई: चंडीगढ की दीपकृति इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स ने भारत विकास परिषद के साथ मिलकर परिषद द्वारा कोविड रोगियों के इलाज के लिए संचालित केयर सेंटर वित्तीय सहायता के रविवार को मॉडर्न वारली आर्ट पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन करेंगी ।
इंस्टीट्यूट की संस्थापक दीपाली गुप्ता ने कहा, कला में अपनी विशेषज्ञता के द्वारा मैं हमेशा लोगों के लिए कुछ करना चाहती थी। वर्तमान महामारी के हालत में यह एक नेक काम करने का एक सही समय हैं। कार्यशाला में भागीदारी की टिकट 499 है और कार्यशाला से एकत्र किया गया सारा पैसा परिषद को कोविड रोगियों के इलाज के लिए दान कर दिया जाएगा ।
कार्यशाला में रुचि रखने वाले events.deepakriti.com <http://events.deepakriti.com/> वेबसाइट पर फॉर्म भर सकते हैं ।