/ / भारत टेस्ट सीरीज में जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी पर इंग्लैंड बोर्ड ने दी मंजूरी

भारत टेस्ट सीरीज में जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी पर इंग्लैंड बोर्ड ने दी मंजूरी

इंग्लैंड और भारत के बीच में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है लेकिन इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर नहीं खेलेंगे। यह टेस्ट सीरीज ना खेलने के जोफ्रा आर्चर के फैसले पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में अपनी मंजूरी दी है।

दरअसल जोफ्रा आर्चर टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज के लिए खुद को तैयार करना चाहते है और इन दो बड़ी सीरीज के लिए वह भारत के साथ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने यह फैसला अपनी कोहनी की चोट को मद्देनजर रखते हुए लिया है।

जोफ्रा के फैसले पर पुष्टि करते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि ‘हमने इस बारे में जोफ्रा से बात कर ली है। जोफ्रा आर्चर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।

इस साल खेले जाने वाले शेज सीरीज के लिए फास्ट बोलेरो की हमें सख्त जरूरत होगी। हम भी यही चाहते हैं कि इंग्लैंड के लिए इंदौर बड़ी सीरीज के लिए जोफ्रा आर्चर खुद को तैयार करें। मुझे पूरा भरोसा है कि वह समय रहते ठीक हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें:

फ़्रेंच ओपन के दौरान मीडिया से बातचीत नहीं करेगी नाओमी ओसाका