चंडीगढ़: अग्रवाल वैश्य समाज ने संगठन में एमएसएमई (सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) व इंडस्ट्रीस फोम का गठन करते हुए पंचकूला के लोकेश जैन को इसका अध्यक्ष बनाया है। ये जानकारी देते हुए समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि एमएसएमई व इंडस्ट्रीस फोम वैश्य युवाओं को सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वयं उद्योग स्थापित करने और व्यावसायिक संबंधी कमियों पर सक्रिय रूप से सलाह और सुविधा प्रदान करेगा। महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने सम्पूर्ण रूप से सक्षम होने के बावजूद सरकारी नौकरियों के अभाव व स्वयं उद्योग स्थापित करने में उचित मार्गदर्शन न मिलने के कारण बढ़ती बेरोजगार युवाओं की संख्या को देखते हुए वैश्य समाज के इस इकाई का गठन किया है।
उन्होंने बताया कि फोम के अध्यक्ष लोकेश जैन चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं, जो 2007 से अभ्यास कर रहे हैं। वो मुख्यत: नागरिक सेवाओं और मध्यस्थता मामलों पर ध्यान केंद्रित कर रहे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में देरी से भुगतान, विलय, समामेलन जैसी बारिकीयों पर कंपनियों, निगमों और व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। लोकेश जैन चंडीगढ़, दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से लेकर एनसीएलटी, रेरा और अन्य ट्रिब्यूनल और उपभोक्ता फोरम में भी अपनी सेवाएं देते हैं।
राजेश सिंगला ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज के युवाओं को एमएसएमई-क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए उद्यम के सभी कार्यात्मक पहलुओं पर काम करेगा। उन्होंने कहा कि एमएसएमई व इंडस्ट्रीस फोम वैश्य युवाओं को नव उद्यम स्थापित करने व जिन्होंने अपना नव उद्यम स्थापित किया है ऐसे युवाओं को समक्ष बनाने के लिए के्रडिट सुविधा, बाजार लिंकेज और विक्रेता विकास, क्लस्टर और सामान्य आधारभूत संरचना विकास, प्रौद्योगिकी उन्नयन, उद्यमिता को बढ़ावा देना, नवाचार और अनुसंधान, क्षमता निर्माण और कौशल विकास, पर काम करेगा।
ये फोर्म एमएसएमई और छोटे व्यवसायों को नीति समर्थन, फोकस्ड सपोर्ट मैकेनिज्म, फील्ड लेवल हैंड होल्डिंग सपोर्ट और मजबूत शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से प्रचार, विकास और सुविधा सहायता प्रदान करेगा। साथ ही एमएसएमई और छोटे व्यवसायों को ऋण, बाजार, प्रौद्योगिकी, वित्त, गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे तक पहुंच से संबंधित चुनौतियों को दूर करने में सहायता करेगा। उन्होंने बताया कि एमएसएमई व इंडस्ट्रीस फोम के द्वारा वैश्य युवाओं को लघु उद्योगों की स्थापना के लिए विशेष ट्रेनिंग का सत्रों का आयोजन करेगा और जल्द ही दूरगामी परिणामों के लिए एक विशेष ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना भी करेगा। जहां पर देश व प्रदेश के बड़ें उद्यमी इन युवाओं को अपना मार्गदर्शन देकर स्कील डेवलपमेंट सिखाने के लिए प्रशिक्षित करेंगे।
राजेश सिंगला ने कहा कि उनके संगठन से संबंधित एमएसएमई व इंडस्ट्रीस फोम वैश्य युवाओं के भविष्य को संवारने में
महत्वूर्ण भूमिका निभाएगा ताकि वैश्य युवाओं में बेरोजगारी कम हो सकें।