/ / वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आईसीसी का अहम फैसला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आईसीसी का अहम फैसला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच कुछ ही दिनों में खेली जानी है। 2 जून को भारतीय टीम यह सीरीज के लिए रवाना होगी। इसी बीच आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए एक अहम फैसला लिया है। इस टूर्नामेंट की फाइनल के लिए आईसीसी ने एक रिजर्व डे रखा है और यदि मैच टाई या ड्रॉ होती है तो दोनों ही टीमों को विजेता घोषित किया जाएगा।

एक प्रेस विज्ञप्ति में आईसीसी ने कहा कि नियमित दिनों में यानी कि 18 से 22 जून तक जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच खेली जाएगी, यह फाइनल मैच को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए हमने 23 जून को रिजर्व डे रखा हुआ। मैदान की वर्तमान स्थिति को देखते हुए लगता है कियद मैच टाई या ड्रॉ हो सकती है।

साथी अगर मैच ड्रॉ या टाइ होती शा है तो दोनों ही टीमों को विजेता घोषित किया जाएगा। हमने यह फैसला जून 2018 में ही ले लिया था जो अब हम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रूपरेखा बना रहे थे।’

रिजर्व डे के बारे में बातचीत करते हुए आईसीसी ने कहा कि ‘रिजर्व डे का उपयोग तभी ही किया जाएगा जब टेस्ट मैच के 5 दिनों में खिलाड़ियों को किसी प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़े। या फिर खेलने के लिए पर्याप्त समय इन 5 दिनों में अगर नहीं मिला हो तो वह समय रिजर्व डे को उपयोग में लिया जा सकता है। यदि 5 दिनों में सकारात्मक परिणाम नहीं मिलते तो मैच ड्रॉ घोषित की जाएगी।’

यह भी पढ़ें:

भारत टेस्ट सीरीज में जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी पर इंग्लैंड बोर्ड ने दी मंजूरी