कोरोना कहा से आया कैसे आया इसका उद्गम कैसे हुआ इसको लेकर अमेरिका लगातार चीन के खिलाफ आवाझ उठा रहा है और जांच की मांग कर रहा है। अमेरिका में सरकार बदल गई है और अब जो बाइडेन प्रशासन ने कोरोना वायरस के उद्गम की दोबारा मांग की है जिसे चीन अब इसे अमेरिकी राजनीती बता रहा है. इस वायरस का सबसे पहले पता चीन में वर्ष 2019 के आखिर में लगा था।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने एक प्रेस परिषद में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन का आदेश दिखाता है कि अमेरिका, तथ्यों और सच्चाई की परवाह नहीं करता और न ही उसकी रुचि वैज्ञानिक तरीके से वायरस के उद्गम का पता लगाने में है।
गौरतलब है कि बाइडेन ने अपने खुफिया अधिकारियों को महामारी के उद्गम का पता लगाने की कोशिशों को दोगुना करने को कहा है। साथ ही उन्होंने वायरस के चीन की प्रयोगशाला से किसी संभावित संबंध का पता लगाने को भी कहा है। झाओ ने कहा कि अमेरिका को खुद फोर्ट डेट्रिक सैन्य अड्डे सहित सभी जैव प्रयोगशालाओं को जांच के लिए खोलना चाहिए।
झाओ ने कहा, हम अमेरिकी पक्ष से भी ऐसा ही चाहते हैं कि वह उद्गम का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक आधार पर होने वाली जांच में विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ सहयोग करे।
यह भी पढ़ें:
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुफिया एजेंसियों को दिया कोविड -19 की उत्पत्ति की जांच का आदेश