/ / रीटेल में मुकेश अंबानी को मिलेगी कड़ी टक्कर, ये है रतन टाटा का सॉलिड प्लान!

रीटेल में मुकेश अंबानी को मिलेगी कड़ी टक्कर, ये है रतन टाटा का सॉलिड प्लान!

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को रीटेल सेक्टर में कड़ी टक्कर देने के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) अपने तरकश में एक और तीर जोड़ने जा रहा है। ऑनलाइन ग्रॉसरी बिग बास्केट (BigBasket) और ऑनलाइन फार्मेसी 1mg में मैज्योरिटी स्टेक लेने के बाद टाटा ग्रुप की नजर फिटनेस स्टार्टअप क्योरफिट (Curefit) पर है। सूत्रों के मुताबिक टाटा ग्रुप इसे खरीदने की संभावनाएं तलाश रहा है ।

सूत्रों के मुताबिक टाटा ग्रुप की Curefit के फाउंडर मुकेश बंसल से बात चल रही है। उन्हें टाटा के डिजिटल बिजनेस में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। Curefit ने हाल में खुद को Cult.Fit नाम से रिब्रांड किया है। यह स्टार्टअप अब तक 41.8 अरब डॉलर जुटा चुकी है और इसका पिछला वैल्यूएशन करीब 80 करोड़ डॉलर का था। इसके निवेशकों में Temasek, Accel और Kalaari Capital आदि शामिल हैं ।

टाटा संस के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती है जबकि Curefit के बंसल ने अब तक ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया है। टाटा संस के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी टाटा डिजिटल को बिगबास्केट में 64 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए पिछले महीने प्रतिस्पर्द्धा आयोग ने मंजूरी दी थी। इससे तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन ग्रॉसरी सेगमेंट में दिग्गज कंपनियों की टक्कर का रास्ता साफ हो गया है। टाटा की अपने डिजिटल बिजनस को एक प्लेटफॉर्म के नीचे लाने के लिए सुपर ऐप लॉन्च करने की योजना है।

ग्रॉसरी ई-कॉमर्स पर बड़ा दाव खेलने के साथ-साथ टाटा ग्रुप हेल्थकेयर और फिटनेस में भी निवेश कर रहा है ।

यह भी पढ़ें: पेटीएम ला रहा है देश का सबसे बड़ा आईपीओ!