/ / महाराष्ट्र: भाजपा के 6 भाजपा पार्षद शिवसेना में हुए शामिल

महाराष्ट्र: भाजपा के 6 भाजपा पार्षद शिवसेना में हुए शामिल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता हाल ही के उपचुनाव में प्राप्त जीत का जश्न मना ही रहे थे कि उनको एक झटका लग गया। महाराष्ट्र के जलगांव में मुक्ताईनगर नगर परिषद के छह भाजपा पार्षद मुख्यमंत्री उद्धव थाकरे की उपस्थित में शिवसेना में शामिल हो गए हैं।

ज्ञात हो कि इन सभी के राकांपा नेता एकनाथ खडसे के प्रभाव में आकर भाजपा छोड़ने की बात कही जा रही है। बताते चलें कि भाजपा ने हाल ही में हुए महाराष्ट्र के पंढरपुर विधानसभा उपचुनाव में एनसीपी से सीट छीन ली थी। तब से एनसीपी इसे एक चुनौती के रूप मन देख रही थी।

ज्ञात हो कि जलगांव मूल के एकनाथ खड़से साल 1987 से लेकर 2020 तक भाजपा के ही नेता रहे थे। उन्होंने पिछले साल ही भाजपा छोड़ी है और एनसीपी में शामिल हुए हैं। आज जिन 6 पार्षदों ने भाजपा छोड़ कर शिवसेना में शामिल हुए वे खडसे के ही करीबी माने जाते हैं। ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में अभी एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार है।

महाराष्ट्र के राज्य मंत्री एवं शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने आज बृहस्पतिवार 27 मई को बताया कि ये सभी पार्षद अपनी इच्छा से भाजपा छोड़कर शिवसेना में शामिल हुए हैं। पार्टी ने उनपर कोई दबाव नहीं बनाया है। राज्य के मंत्री एकनाथ शिंदे ने कल बुधवार को ही ट्वीट किया था कि मुक्ताईनगर नगर परिषद के भाजपा के छह पार्षद पीयूष भागवत महाजन, मुकेश वानखेड़े, संतोष प्रल्हाद कोली, यूनुस खान, आरिफ आजाद और नूर खान मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें:

ब्लैक फंगस की दवाई की कमी पर प्रधानमंत्री ने अपनाया कड़ा रुख़, अधिकारियों को दिया निर्देश