/ / मजेदार जोक्स: क्या तुम्हारी शादी हो गयी है?

मजेदार जोक्स: क्या तुम्हारी शादी हो गयी है?

एक बार गप्पू डॉक्टर के पास जाता है और डॉक्टर से कहता है;

गप्पू: डॉक्टर साहब, कोई ऐसा नुस्खा बताइए जिस से मैं लम्बा जीवन जी सकूं!

गप्पू की बात सुन डॉक्टर उसे बड़े गौर से देखता है और पूछता है;

डॉक्टर (गप्पू से): क्या तुम्हारी शादी हो गयी है?

गप्पू : नहीं डॉक्टर साहब!

डॉक्टर: तो जाओ जाकर जल्दी शादी कर लो!

गप्पू: क्या बात कर रहे हो डॉक्टर साहब, शादी करने से भी कहीं लम्बी उम्र होती है?

डॉक्टर: नहीं, शादी कर लेने से तो लम्बा जीवन जीने की इच्छा खत्म हो जाती है!

😀 😛

***************************

2 महीने की गर्मियों की छुट्टियों के बाद संता अपने स्कूल जाता है!

अभी उसके स्कूल शुरू हुए एक हफ्ता भी नहीं गुज़रा होता है कि उसके स्कूल से उसकी अध्यापिका संता के घर फ़ोन करती है और कहती है;

अध्यापिका: क्या मैं संता की माता जी से बात कर सकती हूँ?

संता की मम्मी: जी हाँ कहिये मैं बोल रही हूँ!

अध्यापिका: जी आपके संता ने अपनी शैतानियों से सारे स्कूल की नाक में दम कर रखा है!

अध्यापिका की बात सुन कर संता की मम्मी तुरंत जवाब देती है;

संता की मम्मी: वाह मैडम जी वाह आपने तो एक हफ्ते में ही फ़ोन कर दिया, पिछले 2 महीने से जब उसने मेरा जीना मुहाल किया हुआ था तो मैंने तो कभी आपसे उसकी शिकायत नहीं की!

😀 😛

मजेदार जोक्स: संता सुबह अपनी पत्नी पे पानी डाल देता है …