/ / फिर बढ़ा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 4,159 लोगों की मौत

फिर बढ़ा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 4,159 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4,159 लोगों की जान चली गई है। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में तमाम पाबंदियां लागू हैं। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को नए मरीजों की संख्या दो लाख से कम हो गई थी और मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई थी। इस बीच, देश में ब्लैक फंगस भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) की जानकारी के अनुसार अब तक 33.48 करोड़ सैंपल की जांच हुई देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। देश में मंगलवार तक कोरोना वायरस के लिए 33,48,11,496 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 22,17,320 सैंपल कल यानी मंगलवार को टेस्ट किए गए हैं।

देश में जहां एक ओर नए मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है, तो 24 घंटे में फिर 4 हजार पार मौतें लेकिन वहीं दूसरी ओर कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े से दहशत का माहौल बना हुआ है। देश में बीते 24 घंटे में दो लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4,159 की जान जा चुकी है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 27,156,382 पहुंच गए हैं। जबकि अब तक 311,388 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:

योगगुरू बाबा रामदेव को IMA ने दिया 1000 करोड़ का मानहानी नोटिस, है 15 दिनों का समय