भारत में ट्विटर (Twitter) की प्रतिद्वंद्वी कू (Koo) ने टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) के नेतृत्व में सीरीज बी फंडिंग के जरिए तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 218 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। कू ने एक बयान में कहा कि फंडिंग के ताजा दौर में मौजूदा निवेशकों एक्सेल पार्टनर्स, कलारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स और ड्रीम इनक्यूबेटर ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा नए निवेशकों के तौर पर आईआईएफएल और मिराए एसेट्स सामने आए हैं ।
कू की ओर से यह निवेश ऐसे वक्त में जुटाया गया है, जब देश में नए आईटी नियमों के प्रभावी होने से ट्विटर और फेसबुक सहित सोशल मीडिया कंपनियों के लिए अक्काउंटिबिलिटी (जवाबदेही) बढ़ी है। कू के करीब 60 लाख यूजर्स हैं। कू ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसने नए नियमों को लागू किया है और उसकी प्राइवेसी पॉलिसी, उपयोग की शर्तें और कम्युनिटी दिशानिर्देश अब नए नियमों के अनुरूप हैं ।
इस साल फरवरी में कंपनी ने कहा था कि उसने एक्सेल, कलारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स – ड्रीम इन्क्यूबेटर्स और थ्रीवनफोर कैपिटल से सीरिज ए फंडिंग में 41 लाख डॉलर जुटाए थे। कंपनी ने अलग-अलग वित्तीय भागों से करीब एक करोड़ डॉलर का कुल फंडिंग जुटाई गयी है ।
कू की स्थापना मार्च 2020 में हुई थी. यह भारतीय भाषाओं में एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं । कू को अप्रमेय राधाकृष्ण ने मयंक भारद्वाज के साथ मिल कर क्रिएट किया है । इसमें हिंदी, तेलुगू, बांग्ला और अन्य भारतीय भाषाओं में संवाद करने की सुविधा की गई है। कू के करीब 60 लाख यूजर्स हैं। कू की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उस कई नेता, खिलाड़ी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अकाउंट हैं ।
यह भी पढ़ें:
योगगुरू बाबा रामदेव को IMA ने दिया 1000 करोड़ का मानहानी नोटिस, है 15 दिनों का समय