/ / अपनाएं ये टिप्स और दूर करे घुटनों के कालेपन को

अपनाएं ये टिप्स और दूर करे घुटनों के कालेपन को

कई महिला और गर्ल्स के घुटने काफी काले होेते हैं जिससे वह शार्ट ड्रैस पहनने से घबराती हैं। घुटनों को साफ करने के लिए वह कई तरह के प्रॉडक्ट्स का यूज करती हैं लेकिन इससे अधिक फर्क नहीं पड़ता।

ऐसे में घर पर ही रसोई की कुछ चीजों का यूज करके घुटनों का कालपन दूर किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कुछ टिप्स…

थोड़े-से दूध में दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट बनाईये। इसे घुटनों पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और कुछ देर बाद साफ पानी से धो लीजिए। हर रोज इस लेप को घुटनों पर लगाने से बहुत जल्दी इनका काला रंग कम हो जाएगा।

Oats का यूज करके घुटनों को साफ किया जा सकता है। इसके लिए दो बड़े चम्मच ओटमील, दो चम्मच ताजा क्रीम और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कीजिए।

इससे घुटनों पर स्क्रब की तरह मालिश कीजिए। कुछ देर इस पेस्ट को घुटनों पर ही रहने दीजिए और थोड़ी देर के बाद ठंडे पानी से इसे साफ कीजिए। कुछ दिन रैगुलर ऐसा करने से घुटनों का कालापन दूर होगा और चमक भी बनी रहेगी।

यह भी पढे:-

आइए जाने काले नमक के कुछ गुणों के बारे में