/ / चावल के पानी से सेहत के साथ-साथ ब्यूटी लाभ भी मिलते है

चावल के पानी से सेहत के साथ-साथ ब्यूटी लाभ भी मिलते है

चावल के पानी से सेहत के साथ-साथ ब्यूटी लाभ भी मिलते है। ये स्किन के लिए बेहद लाभकारी होता हैं। वैसे तो हर घर में चावल का यूज किया जाता हैं।

बाद में जो पानी बचता ​हैं, जिसे फेंक दिया जाता हैं,लेकिन ये सेहत के लिए बेहद गुणकारी होता हैं।इससे आपकी स्किन संवर सकती हैं। चलिए आपको बता दें कि चावल के पानी की मदद से अपने बालों को खूबसूरत और त्वचा को ग्लोइंग बना सकती है।

क्या आपके बाल बाजार के प्रोडक्टर्स यूज करके खराब हो चुके हैं। तो आप शैम्पू करने के बाद चावल के पानी से हल्के हाथों से स्कैल्प का मालिश करें। फिर पांच मिनट के बाद इन्हें पानी से धो लीजिए। फिर देखे आपके बाल कैसे चमकने लगेंगे।

स्ट्रेट करवाने से बाल काफी कमजोर हो जाते है। ऐसे में बालों की चावल के पानी से मालिश करें। आपके बाल मजबूत बनेंगे।

चावल के पानी में रोजमैरी, लैवेंडर या टी ट्री ऑयल्स मिलाना चाहिए और यूज कीजिए। इससे आपके बालों चमक आने लगेगी।

चावल का पानी एक तरह का कंडीशनर है, जो शैम्पू का कार्य भी करता है। इसमें पिसा हुआ आंवला या शिकाकाई मिलाकर बालों को धो लें। इससे बाल खूबसूरत और सुंदर बनेंगे।

इसके पानी को कॉटन बॉल्स की मदद से पूरे चेहरे तथा गर्दन पर सर्कुलर मोशन में लगाना चाहिए। इसके बाद अपने चेहरे को इसी चावल के पानी से धो लें।

इसके पानी में मौजूद विटामिन तथा मिनरल्स त्वचा के लिए काफी लाभकारी होते हैं। ये त्वचा को ग्लोइंग बनाने का कार्य भी करते है।

यह भी पढे:-

रक्तचाप को सामान्य करता है नींबू का रस