ज्यादा प्यार करना भी नुकसानदायी साबित हो सकता है, ये आपकी लव लाइफ में जहर घोल सकता है। कहते हैं रिश्ते में प्यार तथा विश्वास होना बहुत जरूरी होता है लेकिन अधिक प्यार ब्रेकअप की वजह बन सकता हैं। जी हां, हाल में हुए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है आजकल प्यार ही प्यार का सबसे बड़ा दुश्मन है। वहीं ये बात भी सामने आई है कि जितनी जल्दी लोग प्यार में पड़ते है उतनी जल्दी ही एक दूसरे से अलग हो जाते हैं।
ऐसे में अगर आप अपने रिलेशनशीप को बचाना चाहते है तो कुछ बातों का ख्याल रखें। चलिए जानें यह बातें…
नहीं करें जल्दबाजी : आप अक्सर रिलेशन में अपने पार्टनर से बहुत उम्मीद रखते है। आप चाहते हैं कि जितना प्यार और केयर आप उनकी करते है उतनी ही वो आपकी करें। ऐसे में धैर्य रखिए उन्हें थोड़ा वक्त दीजिए। जल्दबाजी में कोई फैसला न लें।
नहीं करें जबरदस्ती : आजकल हर कोई आजाद रहना चाहता है। ऐसे में अपने पार्टनर पर अपना प्यार थोपे न तथा न ही उनसे जबरदस्ती करने का प्रयास करें।
प्यार को खुद पर हावी न होने दें : रिलेशनशिप में एक बात का ध्यान रखें कि आपका प्यार आप पर हावी न हो। ये न हो कि आप अपनी पहचान ही खो दें।
पार्टनर को थोड़ी स्पेस : अगर आप अपने पार्टनर को खोना नहीं चाहते तथा हमेशा उनके साथ रहना चाहते है तो दिन भर उनके साथ चिपके न रहें। अपनी प्यार को हद तक ही सीमित रखें।
उनकी आजादी न छिने : कई बार पार्टनर को ऐसा लगता है कि उनकी आजादी छिन रही है। ऐसे में वो आपसे दूर होने लगता है। इस हालात में आपका रिश्ता टूट सकता है
यह भी पढे:-
आइए जानते हैं कुछ ऐसे तेलों के बारे में जो होते हैं सेहत के लिए वरदान