एक बार एक शराबी भागते हुए डॉक्टर के आया
शराबी (डॉक्टर से) – आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर – हां क्यों नही.
शराबी – तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो |
सुनकर डॉक्टर बेहोश..
😁😜 😜😜😀😂😃
*************************
पप्पू की गर्लफ्रेंड :-जब पिताजी सो जाएगें तो मै गली मे सिक्का फेंकुंगी,आवाज सुनकर तुरन्त अन्दर आ जाना।
लेकिन पप्पू सिक्का फेंकनें के एक घन्टे बाद आया।
पप्पू की गर्लफ्रेंड :- इतनी देर क्यो लगा दी ?
पप्पू :- वो मै सिक्का ढूंढ़ रहा था।
पप्पू की गर्लफ्रेंड:- अरे पागल वो तो धागा बाँधकर फेका था, वापस खिच लिया। 😀
😁😜 😜😜😀😂😃
*****************************
पति ने पत्नी को Message भेजा…
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है।
लव यू डार्लिंग…आई लव यू..
पत्नी ने रिप्लाई किया…
अब मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी।
😀 😛