अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ और बाइडन प्रशासन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार, डॉ एंथनी फौसी ने कहा है कि दुनिया को COVID-19 महामारी की उत्पत्ति की जांच जारी रखनी चाहिए, जिससे लैब लीक थीयोरी की बहस तेज हो गई है।
मंगलवार को एक ब्रीफिंग के दौरान, डॉ एंथनी फौसी ने कहा, “हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि हमें जांच जारी रखनी चाहिए और जांच के अगले चरण में जाना चाहिए जो डब्ल्यूएचओ ने किया है। क्योंकि हम 100% नहीं जानते कि (वायरस) उत्पत्ति कहां से हुई , यह जरूरी है कि हम देखें और जांच करें।”
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ कोरोनावायरस सलाहकार, एंडी स्लाविट ने कहा कि दुनिया को कोविड -19 महामारी की उत्पत्ति की गहराई में जाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा है कि डब्ल्यूएचओ और चीन को निश्चित जवाब तक पहुंचने के लिए और अधिक जांच करने की आवश्यकता है।
पिछले दिनों अमेरिका ने अपनी जाँच में बताया था कि वुहान लैब के तीन शोधकर्ता साल 2019 के नवंबर महीने में कोविड-19 जैसे लक्षणों वाले बीमारी से ग्रस्त हुए थे.हालांकि चीन ने सामने आकर इसका खंडन किया है.
यह भी पढ़ें:
अमेरिकी ख़ुफ़िया रिपोर्ट में दावा – कोरोना वायरस फैलने से पहले वुहान लैब के 3 स्टाफ हुए थे बीमार