/ / आइए जानें कुछ ऐसे मसालों के बारे में जो बढ़ाती है हमारे चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता

आइए जानें कुछ ऐसे मसालों के बारे में जो बढ़ाती है हमारे चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता

क्या आप कभी सोच सकते हैं कि मसालों से भी स्किन चमकती है। जी हां ऐसे कुछ मसालें आपकी रसोई घर में रखे रहते है,जिनसे आपकी स्किन चमक सकती है। आपको बता दें कि इन मसालों में हल्दी, दालचीनी, काली मिर्च, जीरा जैसे कई मसालों से खूबसूरती प्राप्त कर सकते है इनका उपयोग करके आप प्राकृतिक रुप से अपनी सुंदरता को बढ़ा सकती है, साथ ही इससे आपका ब्यूटी प्रोडक्ट पर किया जाने वाला खर्चा भी बचेगा। प्राकृतिक होने के साथ ही इसका कोई बूरा प्रभाव आपकी स्किन पर भी नहीं पडेंगा। चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ मसालों के बारे में, जिससे आपकी स्किन खूबसूरत बनेगी।

फायदेमंद कालीमिर्च : स्किन को सुंदर तथा स्वस्थ बनाने के लिए कालीमिर्च का यूज करना चाहिए। आप अपने भोजन में कालीमिर्च का यूज करेंगे तो इसके फायदे भी होंगे। कालीमिर्च भारतीय किचन में आसानी से उपलब्ध होने वाला मसाला है। यह आपकी स्किन से सभी टाक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है। इसे आप पीसकर अपने फेसपैक में मिलाएं तथा स्क्रब के तरीके प्रयोग करते हुए चेहरे की गंदगी और मैल को साफ कर सकते हैं।

लाभदायक दालचीनी : आप खाने में खूशबू तथा स्वाद बढाने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल करते है, यह सेहत के लिए फायदेमंद होती है। दालचीनी लकड़ी जैसा दिखने वाला एक प्रकार का मसाला है जिसका यूज गरम मसाले में होता है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट, मिनरल्स तथा विटामिन्स शरीर में रक्त के प्रवाह को ठीक रखते हैं। और इसे शुद्ध करते हैं। इससे आपके बाल स्वस्थ्य तथा मजबूत बनते हैं। दालचीनी पाउडर को फेसपैक में मिलाकर आप इसका यूज स्किन स्क्रब के रूप में भी कर सकते हैं।

हल्दी : वैसे तो हल्दी के कई फायदे होते है। आप अपने खाने में हल्दी का यूज कर सुंदर और दमकती हुई त्वचा पा सकते हैं। हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो मुंहासे तथा झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। एक गिलास दूध में हल्दी डालकर पीने से खून साफ होता है जिससे स्किन में ग्लो आता है। थोड़ी सी हल्दी को बेसन के साथ मिलाकर पेस्ट बना लीजिए तथा इसे शरीर पर उबटन के तरीके यूज कीजिए इससे आपकी स्किन दमक उठेगी।

जीरा : जीरा आपकी सेहत के लिए लाभदायक होता है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होते हैं जिससे आपका पाचन ठीक रहता है। जीरे में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट, एंजाइम्स, विटामिन तथा खनिज लवण त्वचा को हेल्दी रखते हैं। इसके एंटी एजिंग गुण त्वचा में झुर्रियों को आने से रोकते हैं तथा त्वचा सुंदर और चमकदार बनाते हैं।

यह भी पढे:-

अंजीर चेहरे के कील-मुहांसों को भी करता है समाप्त