कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास का उपयोग बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय मिशन की स्थापना का फैसला

AMN

ऊर्जा मंत्रालय ने कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास का उपयोग बढ़ाने के लिए एक राष्‍ट्रीय मिशन की स्‍थापना का फैसला किया है। यह निर्णय फसल अवशेष और ताप विद्युत उत्‍पादन संयंत्रों से निकलने वाले वायु प्रदूषण को कम करने और कार्बन फुटप्रिंट को घटाने के उद्देश्‍य से लिया गया है।

यह देश में विद्युत उत्‍पादन के स्रोतों में बदलाव और स्‍वच्‍छ ऊर्जा स्रोतों की तरफ आगे बढ़ने में भी मदद करेगा। मिशन, ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास का वर्तमान स्‍तर पांच प्रतिशत से बढ़ाएगा। यह फसल अवशेषों समेत बायोमास तत्‍वों की ऊर्जा संयंत्रों तक आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी वर्तमान बाधाओं को दूर करने पर भी काम करेगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राष्‍ट्रीय मिशन के ढांचे और इसके प्रचालन संबंधी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस मिशन में ऊर्जा सचिव की अध्‍यक्षता वाली एक संचालन समिति होगी, जिसमें प्रट्रोलियम और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालयों समेत संबंधित पक्षों के प्रतिनिधि होंगे। बायोमास पर यह राष्‍ट्रीय मिशन, राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ वायु कार्यक्रम में भी योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *