/ / पैरों का कालापन हमेशा के लिए गायब करना है तो अपनाये ये उपाय

पैरों का कालापन हमेशा के लिए गायब करना है तो अपनाये ये उपाय

क्या आपने ये कहावत सुनी हैं, चेहरे से राजरानी और पैरो से नौकरी वाली। तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं, ऐसा अक्सर होता हैं चेहरा खूबसूरत होता हैं, लेकिन अगर पैरों की तरफ देखे तो काले नजर आते हैं।

अक्सर ये परेशानी गर्मियों में ज्यादा होती हैं, लेकिन सर्दी के मौसम में जुराब और जूते पहनने से पांव छुपे हुए रहते हैं, जिससे पैर काले नहीं पडते हैं।

चलिए आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताते हैं, जिससे पैरों को कालापन हमेशा के लिए गायब हो जाएगा, इसी के साथ पैर मुलायम भी लगेंगे। चलिए जानते है खूबसूरत चेहरे की तरह पैरों को सुंदर बनाने के तरीकों के बारे में..।

ऐलोवेरा जैल से अपने पैरों पर मसाज कीजिए। इसके अलावा आप एक चमम्च एलोवेरा जैल में एक चम्मच बादाम तेल मिला लीजिए। फिर इससे पैस्ट को पैरों पर स्क्रब कीजिए। ऐसा दिन में दो बार कीजिए। इससे पैर निखरने लगेंगे।

रोजाना एक पीस खीरे का लेकर उसे अपने पैरों पर रगड़ना चाहिए। आप अपने आप चाहे तो खीरे और नींबू के रस को मिलाकर भी यूज कर सकती हैं।

एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा तथा तीन चम्मच दूध मिलाकर पैस्ट तैयार कीजिए। इसे पैरों पर लगाकर हल्के हाथ से रगड़ना चाहिए। इससे पैरों की रंगत निखरने लगेगी।

दही कमाल की ब्लीचिंग है, जो त्वचा के डेड सेल्स समाप्त करके उनमें निखार लाती है। हर रोज दो चम्मच दही और एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर अपने पैरों पर 5 मिनट के लिए मसाज कीजिए।

यह भी पढ़ें:-

खरबूजा करता है कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल