Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रोशे इंडिया ने कहा कि 1200 एमजी की हर डोज में 600 एमजी कैसिरीवीमैब और 600 एमजी इम्डेवीमैब है। हर डोज की कीमत 59,750 रुपए होगी।
दवा कंपनी रोशे इंडिया ने अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल भारत में लॉन्च कर दी है। कैसिरीवीमैब और इम्डेवीमैब की इस एंटीबॉडी कॉकटेल की एक डोज भारत में 60 हजार रुपए की होगी। पिछले साल इसी एंटीबॉडी से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कोरोना ट्रीटमेंट किया गया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस एंटीबॉडी से करीब 70 फीसदी ऐसे लोग हॉस्पिटल जाने से बच जाएंगे, जिन्हें हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत है।
एंटीबॉडी के मल्टीडोज की कीमत 1.19 लाख रुपए
रोशे इंडिया ने कहा- 1200 एमजी की हर डोज में 600 एमजी कैसिरीवीमैब और 600 एमजी इम्डेवीमैब है। हर डोज की कीमत 59,750 रुपए होगी। इसकी मल्टीडोज के पैकेट की अधिकतम कीमत 1.19 लाख रुपए होगी। एक पैक से दो कोरोना संक्रमितों का ट्रीटमेंट किया जा सकता है। भारत में इस एंटीबॉडी की मार्केटिंग सिपला कर रही है।
जून तक एक लाख पैकेट भारत में होंगे
रोशे और सिपला ने कहा कि दवा का पहला डोज इंडिया में आ गया है। इसका दूसरा बैच 15 जून तक आ जाएगा। जून तक इसके एक लाख पैकेट भारत में होंगे और इससे करीब 2 लाख लोगों को इससे फायदा होगा। ये दवा बड़े अस्पतालों और कोविड सेंटर्स को मुहैया कराई जाएगी। सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने कुछ दिन पहले ही एंटीबॉडी कॉकटेल के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है।
बच्चों को भी दी जा सकती है ये एंटीबॉडी कॉकटेल- डॉ. त्रेहन
मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. त्रेहन ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा कि एंटीबॉडी कॉकटेल को कुछ केसेस में बच्चों को भी दिया जा सकता है। खास बात ये है कि इसके इस्तेमाल से 70% मरीजों का हॉस्पिटलाइजेशन बच जाता है। उन्होंने कहा कि इस दवा की एफिकेसी यानी प्रभाव 70 फीसदी तक है और इससे मृत्युदर को भी 80% तक कम किया जा सकता है। हालांकि, डॉक्टर त्रेहन ने कहा कि कंपनियों को इसकी कीमत कम करनी चाहिए।