AMN
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने विश्व स्वास्थ्य संगठन में कोवैक्सीन टीके को आपात उपयोग सूची में शामिल करने के लिए आवेदन दिया है। कंपनी ने इस कार्य के लिए जरूरी 90 प्रतिशत कागजात विश्व स्वास्थ्य संगठन के पास जमा करा दिये हैं। शेष प्रपत्र अगले महीने भेज दिये जाएंगे।
इस वर्ष 15 फरवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन को आपात उपयोग की अनुमति प्रदान की थी। संगठन ने अब तक विश्व की 7 वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दी है। रूस की स्पूतनिक वैक्सीन ने भी आपात उपयोग की अनुमति के लिए आवेदन किया है।